छत्तीसगढ़

*आयुषदीप समिति के कार्यकारिणी समिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुमोदन*

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जनवरी 2023/कलेक्टर सह आयुषदीप समिति की अध्यक्ष सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित आयुषदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।         बैठक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एस एल पटेल ने बैठक का एजेंडा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति द्वारा आयुषदीप समिति का गठन, पंजीयन एवं बैंक में बचत खाता खोलने, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आयुषदीप उप समितियों को विभाग से प्राप्त राशि ऑनलाइन आवंटन करने, आयुषदीप उप समितियों के वित्तीय अधिकार एक कार्य के लिए 2 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। समिति द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय उषाढ़ के पुराने भवन के मरम्मत की राशि का उपयोग शासकीय होम्यो औषधालय गौरेला का मरम्मत कार्य और शासकीय आयुर्वेद औषधालय निमधा में बोर खनन कार्य कराने का निर्णय लिया गया।           बैठक में योगा वेलनेस सेंटर में योग सहायक की संविदा नियुक्ति 8 वी पास स्थानीय व्यक्ति की विज्ञापन के माध्यम से मैरिट के आधार पर विभागीय चयन समिति द्वारा करने, राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा वर्ष 2021-22 में औषधालय के निरीक्षण करने एवं प्रोग्राम मैनेजर युनिट को वेतन देने हेतु प्राप्त राशि व्यय करने की अनुमति और पुराने शासकीय आयुर्वेद औषधालय उषाढ़ के भवन को डिस्मेंटल करने की अनुमति दी गई। बैठक में परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए श्री आर के खूंटे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कार्यपालन यंत्री छ.ग. विद्युत मंडल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित आयुष चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *