छत्तीसगढ़

*जिले में उत्साह से मनाया जा रहा है गौरव माह*

*कल्याण संयोजक ने प्रधान पाठक को सशस्त्र सेना ध्वज लगाकर किया सम्मानित* बिलासपुर 29 दिसंबर 2022/सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्बर तथा विजय दिवस 16 दिसम्बर के उपलक्ष्य में “गौरव माह” मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्य पैरा कमांडो एवं वर्तमान शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा, कल्याण संयोजक मेजर शिवेन्द्र पांडेय (से.नि),लेखापाल हवलदार सुरेंद्र राठौड़ द्वारा विकास खण्ड तखतपुर के  शासकीय प्राथमिक शाला नदियापारा चना डोंगरी के प्रधान पाठक श्री मन हरण लाल कैवर्त एवं शिक्षक गण श्री राकेश कुमार भोई, श्री भूपेंद्र कश्यप, श्री केशव प्रसाद साहू, श्री राम कृष्ण कश्यप, श्री अश्वनी कुर्रे, श्री चंद्रेश तिवारी, श्री महेश कौशिक शिक्षिका श्रीमति रमशीला कश्यप, विद्यालय के स्टाफ श्रीमति विमला बाई, श्रीमति सुनीता धनगढ को “सशस्त्र सेना ध्वज”लगाकर सम्मनित किया गया। कल्याण संयोजक ने झंडा दिवस पर एकत्रित राशि से सैनिकों और परिवार जनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत से किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने कल्याण संयोजक और लेखपाल को पुष्प गुच्छ प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पुरुषोत्तम कुमार चंद्रा ने किया। सैनिकों के प्रति स्नेह प्रदर्शन के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *