छत्तीसगढ़

त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत मतदान केंद्रों हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त

जगदलपुर, 21 दिसंबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार ने त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के अंतर्गत मतदान केंद्रों हेतु सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है। सेक्टर अधिकारी अपनी उपस्थिति संबंधित जनपद पंचायत के खण्ड स्तरीय रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) को देंगे और मतदान कंेद्रों का भौतिक सत्यापन रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
जिसमें जनपद पंचायत जगदलपुर के पण्डरीपानी में मतदान कंेन्द्र प्राथमिक शाला भवन पामेला और पुसपाल में प्राथमिक शाला भवन पुसपाल कक्ष-2 में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंग वर्मा 9425262411, जनपद पंचायत बस्तर के कोलचूर में प्राथमिक शाला कोलचूर कक्ष क्र.-01, भाटपाल प्राथमिक शाला टाकरागुड़ा कक्ष क्र.-02, कुदालगांव प्राथमिक शाला कुदालगांव कक्ष क्र.-02 में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री कमल नारायण तिवारी 9407799049, जनपद पंचायत बकावंड के चितालुर प्राथमिक शाला चितालुर कक्ष क्र.-02 में परियोजना अधिकारी श्री उत्तरा कुमार राठिया 8871318149, जनपद पंचायत दरभा के बड़ेकड़मा में प्राथमिक शाला भवन बड़ेकड़मा में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के श्री कुलवंत सिंह पावले 94079022018 और जनपद पंचायत बास्तानार के बड़ेकाकलूर प्राथमिक शाला भवन स्टेशनपारा में श्री हरिशचंद्र साहू 9926829166 को सेक्टर अधिकारी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *