छत्तीसगढ़

कमिश्नर 15 को लेंगे सड़क निर्माण व सुधार कार्य की संभागीय समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग 15 दिसबर 2022 को सड़क निर्माण एवं सुधार कार्य के संबंध में निर्माण विभाग के अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। यह बैठक संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में अपरान्ह 4 बजे से होगी। समीक्षा बैठक में स्वीकृति कार्यों के प्रगति की समीक्षा, सड़क मरम्मत पर चर्चा तथा बजट सत्र वर्ष 2022-23 के नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
कमिशनर ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, संभाग के जिलों के जिलों के लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय, सीएमजीएसवाय, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग,सीजीआरडीसी के कार्यपालन अभियंता, नगर निगम आयुक्त तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक अम्बिकापुर को बैठक में अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *