छत्तीसगढ़

कलेक्टर पहुंचे बौद्धिक मंद बालिकाओं के विशेष विद्यालय एवं वृद्धाश्रम निर्देश

अम्बिकापुर, 08 अगस्त 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं के लिए विशेष आवासीय विद्यालय एवं राघवपुरी अजीरमा स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री यू.के. उईके सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री भोसकर ने विशेष विद्यालय में निवासरत बौद्धिक मंदता वाली बालिकाओं से संवाद कर उनका हालचाल जाना एवं उन्हें मिठाई वितरित की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, मेन्यू अनुसार गुणवत्ता युक्त भोजन एवं नाश्ता की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं परिसर की साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके उपरांत श्री भोसकर ने राघवपुरी अजीरमा स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीयता से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धजनों को देवगढ़ एवं अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराने के निर्देश दिए। साथ ही वृद्धाश्रम में साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था, गीजर, सोलर लाइट हेतु बैटरी बदलाव सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *