पेंशन योजना के हितग्राहियों का नॉन डीबीटी खाते को डीबीटी में शत्-प्रतिशत परिवर्तित करने कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिए निर्देश
समय सीमा की बैठक में
धमतरी, नवम्बर 2022/ ज़िले में एक नवंबर से अब तक समर्थन मूल्य पर 47 हजार 928 किसानों से एक लाख 46 हजार 474 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा को खाद्य अधिकारी ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में 211 मिलर्स ने पंजीयन करा लिया है। साथ ही 168 मिलर्स को कुल एक लाख 33 हजार 304 मीट्रिक टन धान उठाव के लिए डी.ओ. जारी किया गया है। मिलर्स द्वारा 92 हजार 205 मीट्रिक टन धान का उठाव कर नागरिक आपूर्ति निगम में 282 मीट्रिक टन और भारतीय खाद्य निगम में एक हजार 680 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है।
सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित सभी पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का नॉन डीबीटी खाते को डीबीटी में परिवर्तित करना है। कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक में अगले दो से तीन दिन में अभियान चलाकर इस कार्य को शत्-प्रतिशत करने के निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और उप संचालक समाज कल्याण को दिए हैं। बताया गया है कि जिले में अब तक 91 प्रतिशत नॉन डीबीटी खाते को डीबीटी किया गया है। कलेक्टर ने क्रेडा विभाग को हर ब्लॉक में सौर संयंत्र मरम्मत दुकान स्थापित करने की पहल करने के निर्देश दिए, ताकि हितग्राही पूरी तरह क्रेडा पर निर्भर ना रहें और जल्द सौर संयंत्र मरम्मत करा सके।
बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे मरम्मत और पेचवर्क की जानकारी भी ली। बताया गया अब तक 153.50 किलोमीटर में से 84.60 किलोमीटर सड़क का पेचवर्क किया जा चुका है। बैठक में समय सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा में गुणवत्ता के साथ प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और सहयोग से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पांडे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे और स्वान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।