लघु फिल्म के माध्यम से बच्चों को किया जा रहा जागरूक सुकमा, नवम्बर 2022/ 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संयुक्त रूप से बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। 14 से 20 नवम्बर तक चलने वाले इस बाल सुरक्षा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को रोचक तरीके से सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम आदि के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय केरलापाल में जिला बाल संरक्षण इकाई (महिला एवं बाल विकास विभाग) एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह, बाल यौन शोषण- पाक्सो, चाइल्ड लाइन 1098, बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में लघु फ़िल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा कर साइबर क्राइम एवं अभिव्यक्ति ऐप्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीएसपी श्रीमती पारुल खंडेलवाल, उप निरीक्षक श्रीमती दीपिका निर्मलकर एवं संजय यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी श्री रविन्द्र घृतलहरे एवं सुश्री मनीषा शर्मा उपस्थित थे।
