छत्तीसगढ़

कार्यालयीन समय पर कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर

अनुपस्थित कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया जिला कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का औचक निरीक्षण

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और उपस्थिति पंजी में अनुपस्थिति दर्ज करते हुए उन्हें शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी समय पर कार्यालय पहुंचकर विभागीय कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक करने की हिदायत दी। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शासन द्वारा प्रत्येक शनिवार को छुट्टी दी गई है, जो हमें अतिरिक्त छुट्टी के रूप में मिलता है। शनिवार छुट्टी होने से सभी अधिकारी-कर्मचारियों का निजी काम आसानी से हो जाता है और काम का दबाव भी कम हो जाता है। ऐसे में कार्यालयीन समय पर कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों को लेकर कार्यालय पहुंचने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने कार्यालयीन समय पर उपस्थित जिला खेल अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना की। उन्होने आवक-जावक शाखा, राजस्व शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, खनिज शाखा, समाज कल्याण विभाग, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला आबकारी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, मछली पालन विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, खाद्य विभाग, जिला विपणन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *