नमी मापक यंत्र से कराया धान की नमी का माप
धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी के धान खरीदी प्रभारी को हटाने के दिए निर्देश
मुंगेली, नवम्बर 2022// बिलासपुर राजस्व संभाग के संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ मुंगेली विकासखण्ड के धान उपार्जन केन्द्र जरहागांव और लोरमी विकासखण्ड के गुरूवाईनडबरी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में तौल के लिए रखे धान की नमी मापक यंत्र से नमी की माप कराई और धान को छूकर गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गए धान के स्टेकिंग की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए व्यवस्थित स्टेकिंग करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने हमालों को प्रशिक्षण देने की बात कही।
संभागायुक्त ने धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी में धान खरीदी के कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की और संबंधित धान खरीदी प्रभारी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है। इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने धान खरीदी के कार्य को गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने धान उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत किसानों की संख्या व कुल रकबा, टोकन व्यवस्था, 01 से नवंबर से अब तक खरीदे गए कुल धान एवं उठाव, सीसीटीवी कैमरों के संचालन, निरीक्षण पंजी, असामायिक बारिश से धान के बचाव हेतु कैप कव्हर व पानी के निकासी हेतु ड्रैनेज व्यवस्था आदि की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने धान विक्रय के लिए आए किसानों से भी चर्चा की और उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान विक्रय के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार से समस्या नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।