छत्तीसगढ़

*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से*

क्लब और जोन स्तर पर आयोजन समिति गठित करने निर्देश जारी

जिला स्तरीय ओलंपिक के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित

   गौरेला पेंड्रा मरवाही,  सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से किया जाना है। जिला स्तरीय ओलंपिक के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी समिति के अध्यक्ष और सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोेज राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला श्री विष्णु यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत पेंड्रा श्री कन्हैया निर्मलकर, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गौरेला श्री आर के साहू, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा डॉ. श्रीमती आर आर राजपूत एवं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय मरवाही श्री लोक सिंह शामिल है। सहायक जिला खेल अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड आयोजन समिति के सदस्य सचिव है।
    छत्तीसढ़िया ओलंपिक आयोजन के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर और जोन स्तर पर आयोजन समिति का गठन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड एवं मरवाही, मुख्य का कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही और मुख्य नगर पालिका अधिकरी नगर पंचायत गौरला एवं पेंड्रा को परिपत्र जारी कर दिया है।
    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने एवं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा खेल भावना का विकास करने के लिए आगामी 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किया जाना है। छत्तीसढ़िया ओलंपिक में 14 पारंपरिक खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें गिल्लीडंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है।
    प्रतियोगिता में तीन आयु वर्गों 18 वर्ष तक के, 18 से 40 वर्ष तक के एवं 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष दोनो वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेगें। तीन माह तक चलने वाले इस ओलंपिक का आयोजन छह स्तरों पर 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक होगा। यह ओलंपिक राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 से 11 अक्टूबर तक, जोन स्तर (8 क्लब को मिलाकर 1 जोन) पर 15 से 20 अक्टूबर तक, विकासखंड-नगरीय क्लस्टर स्तर पर 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक, जिला स्तर पर 17 से 26 नवंबर तक, संभाग स्तर पर 5 से 14 दिसंबर तक और राज्य स्तर पर 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *