बीजापुर, 08 मई 2025/sns/ – अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल ने बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक से 25 किसानों के लिए काली हल्दी और काली अदरक की खेती पर प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के नीमच में 9 से 11 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के समर्थन से इस कार्यक्रम को मे. मानवोद्धार फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण भागीदार मे. मातीतत्व एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी, बाजार की जानकारी और व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना है, ताकि वे काली हल्दी और काली अदरक जैसे उच्च मूल्य वाली फसलों के माध्यम से अपनी आजीविका को बेहतर बना सकें।
इस अवसर पर नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री संतोष रामटेके ने किसानों के मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण आदि के लिए इस गतिविधि को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन से आगे भी सहयोग करने का अनुरोध किया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा क्षेत्र में सतत कृषि और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इस तरह की पहलों के महत्व पर जोर दिया गया है। उन्होंने नाबार्ड, मनवोद्धार फाऊंडेशन और मातीतत्व एग्रो इंडस्ट्रीज की नवाचार और किसानों के कौशल विकास में योगदान के लिए सराहना की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यवहारिक सत्र फील्ड विजिट और विशेषज्ञों के साथ बातचीत शामिल होंगी, ताकि किसान इन फसलों को प्रभावी ढंग से अपनाने के लिए व्यापक ज्ञान और आत्मविश्वास प्राप्त कर सकें।