दुर्ग, सितंबर 2022/ दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित चार वेटनरी पॉलिटेक्निक (महासमुंद, सूरजपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव) में ‘पशुपालन में डिप्लोमा पाठ्यक्रम’ एवं मात्स्यिकी पॉलिटेक्निक राजपुर धमधा में ‘मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा पाठ्यक्रम’ के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। पाठ्यक्रम में पंजीयन पश्चात समस्त पंजीकृत अभ्यर्थी को 21 सितंबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक दस्तावेज सत्यापन अपने नजदीक के वेटनरी/मात्स्यिकी पॉलिटेक्निक में स्वयं उपस्थित होकर करा सकते है। उसके पश्चात 25 सितंबर 2022 को पंजीकृत अभ्यार्थियों की पात्र अपात्र की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्बहाअण्ंबण्पद एवं बहाअउपेण्बहण्दपबण्पदपर प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।
