सेन समाज के प्रतिनिधियों को जमीन के लिए मदद उपलब्ध कराने की बात कही।
अखिल भारतीय हल्बा समाज के प्रतिनिधियों ने सामाजिक अधिवेशन में शामिल होने का न्योता दिया।
आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के भवन की मांग पर मुख्यमंत्री ने जमीन देने के निर्देश दिए।
चंद्राकर समाज के प्रतिनिधियों ने धान खरीदी की व्यवस्था और किसानों को मिल रहे उचित मूल्य की प्रशंसा की।
जैन समाज के प्रतिनिधि गौशाला आरम्भ करने की इच्छा जतायी। उन्होंने इसके लिए जमीन का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौसेवा की पहल बहुत अच्छी पहल है। गौठान को आगे बढ़ाने में भी पहल होनी चाहिए। इससे गौसेवा को और मजबूती मिलेगी।