बीजापुर, सितम्बर 2022 – आवापल्ली प्रवास के दौरान विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने उसूर विकासखण्ड के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों से आवश्यक चर्चा कर पंचायत स्तर के समस्याओं से अवगत हुए। उसूर विकास खण्ड में कुल 39 पंचायत है। जिसमें सरपंचों ने अपने-अपने पंचायतांे में विकास कार्यों एवं विभिन्न मांगो से अवगत कराया, बैठक में पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, आंगनबाड़ी, पेयजल जैसे बुनियादि व्यवस्थाओं की आपूर्ति वहीं शासन के रोजगारमूलक कार्य मनरेगा, गौठान, स्वसहायता समूह की आजीविका पर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने सरपंचो को संबोधित करते हुए विभिन्न मांगों को प्राथमिकता क्रम में रखते हुए सबसे ज्यादा आवश्यक मांग है उसे प्राथमिकता देने को कहा। वहीं मांग हेतु आवेदन सीईओ जिला पंचायत को उपलब्ध कराने को कहा, सीईओ जिला पंचायत एवं सीईओ जनपद पंचायत को मांग अनुरूप विकास कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जनपद अध्यक्ष सुश्री अनिता तेलम, एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विधायक श्री मंडावी ने जनपदस्तर के विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
बीजापुर, सितम्बर 2022- आवापल्ली प्रवास के दौरान जनपद स्तर पर विकास कार्यों एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक करते हुए विधायक श्री मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मौसमी बीमारी के रोकथाम हेतु पामेड़, उसूर, बासागुड़ा, ईलमिड़ी में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी एमबीबीएस डाक्टर्स की उपलब्धता संबधी जानकारी ली। बीएमओ डॉ. विकास गवेल ने बताया एमबीबीएस डाक्टर्स सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त है। किन्तु बासागुड़ा और ईलमिड़ी में एम्बुलेंस चालू स्थिति में नहीं है। इसी पर विधायक श्री मंडावी ने नया एम्बुलेंस देने के निर्देश दिए। वहीं धरमारम में वोट प्रदाय करने को कहा। एसडीएम श्री बंजारे ने बताया वोट उपलब्ध है। स्थानीय युवा या राजीव युवा मितान के सदस्यों को प्रशिक्षण देने की तैयारी चल रही है ताकि वोट का संचालन कर सके।
बीईओ उसूर को निर्देश देते हुए विधायक श्री मंडावी ने स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन का नियमित निरीक्षण कर स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने एवं मध्यान भोजन मीनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त भोजन बच्चों को प्रदाय कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग में नामांतरण बटवारा, जाति प्रमाण पत्र की स्थिति का समीक्षा किया एवं पशु चिकित्सा, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने एवं प्रत्येक माह सामान्य सभा बैठक में मासिक समीक्षा करने और लोगों को अधिक से अधिक विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देेश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे, तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि उद्यानिकी, वन सहित विभिन्न विभागों के ब्लाकस्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आवापल्ली को मिला 01 करोड़ 24 लाख रुपए की विकास कार्यों की सौगातविधायक श्री मंडावी ने किया नवीन विश्राम गृह और मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन
बीजापुर, सितंबर 2022- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा के अनुरूप आवापल्ली मे विकास कार्यों का भूमीपूजन किया गया जिसमे 78.20 लाख की लागत से नवीन विश्राम गृह और 46.38 लाख की लागत से मिनी स्टैडियम आवापल्ली मे बनेगा उक्त निर्माण कार्य का भूमीपूजन क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के करकमलों से हुआ इस दौरान विधायक ने निर्माण एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए ।विधायक ने निर्माण कार्य स्थल का अवलोकन कर आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी कोरसा, जनपद अध्यक्ष सुश्री अनिता तेलम, जनपद सदस्य श्री अनिल बुरका, मंडीबोर्ड के सदस्य श्रीमती रत्ना सोढ़ी जिला पंचायत सीईओ श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे, सीईओ जनपद पंचायत श्री एसबी गौतम सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी.कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
भाषा तथा गणित के बुनियादी कौशलो मे लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने प्रधानपाठकों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
बीजापुर, सितंबर 2022- समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के अंतर्गत डेमो विद्यालयों के प्रधान पाठकों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधान पाठकों की समस्याओं के साथ साथ उसके समाधान व बुनियादी शिक्षा में सुधार हेतु आवश्यक समझ को विकसित करना है। कार्यशाला की शुरुआत गांधी फेलो भूमिका पेंदोर व अरुण कुमार द्वारा बाल गीत के माध्यम से किया गया। इसके उपरांत ट्रेनिंग का पहला सेशन डेटा एनेलिसिस्ट आशीष वर्मा द्वारा असर रिपोर्ट में जिले की स्थिति के बारें में गांधी फेलो सागर गजभिये द्वारा प्रभाव का घेरा व चिंता का घेरा विषय पर गतिविधि कराई गई। इसके माध्यम से शिक्षकों की विद्यालय सम्बंधित चिंताओ को समझा गया साथ ही शिक्षकों के द्वारा उसपर प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाने के लिए प्रयासों को लिया गया। भोजन अवकाश के बाद शिक्षकों द्वारा ही बाल गीत की गतिविधियों को किया गया, इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को आवश्यक भाषा व गणित के प्रारंभिक ज्ञान के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मास्टर ट्रेनर प्रेमलता दुर्गम व पूनम वासम द्वारा टीएलएम की सहायता से समझ बनाई गई। इस दौरान पिरामल टीम के जिला समन्वयक मांशु शुक्ला सहित डेमो विद्यालयों के प्रधान पाठक उपस्थित थे। हाल ही में इस अभियान के तहत संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। इस के बाद प्रधानपाठकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिले में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निपुण भारत के अंतर्गत समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 131 विद्यालयों का चयन डेमो विद्यालयों के रूप में किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चयनित विद्यालयों में बच्चों के भाषा तथा गणित के बुनियादी कौशलों में 20 प्रतिशत लर्निंग आउटकम को प्राप्त करना है।