रायगढ़, सितम्बर 2022/ जिले में साक्षरता कार्यक्रम के लिये वातावरण निर्माण हेतु 8 सितम्बर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस और 8 से 14 सितम्बर 2022 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य सभी वर्गो का ध्यान ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रमÓ की ओर केन्द्रित करना है ताकि इसमें सभी वर्गो की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का थीम है ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेश जिस पर केंन्द्रित ‘पढ़व कतको बेर कोनो मेंरÓÓ विषयक संगोष्ठी/परिचर्चा का आयोजन भी किया जाना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बुनियादी साक्षरता प्राप्त करना, शिक्षा प्राप्त करना और जीवकोपार्जन का अवसर प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार हैं। साक्षरता और बुनियादी शिक्षा किसी व्यक्ति के वैयक्तिक, नागरिक, आर्थिक और जीवनपर्यन्त शिक्षा के अवसरों की एक नवीन दुनिया को खोल देती है जो व्यक्ति का निजी और पेशेवराना दोनो ही स्तरों पर आगे बढऩे में मदद करती है। समाज और देश के स्तर पर साक्षरता और बुनियादी शिक्षा एक ऐसी शक्ति के रूप में काम करती है जो विकास हेतु किये जा रहे अन्य सभी प्रयासों की सफलता को कई गुना बढ़ा देती है। वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के आंकड़े यह दर्शाते है कि किसी देश की साक्षरता दर और उसकी प्रति व्यक्ति जीडीपी में उच्चतर सहसंबंध होता हैं।
