अम्बिकापुर, सितम्बर 2022/ भारत देश के विख्यात दर्शनशास्त्री, शिक्षाविद् एवं कुशल राजनीति के मर्मज्ञ डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर 5 सितंबर 2022 को केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र पर उप जेल अधीक्षक श्री आर.आर. मतलाम, वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्रीमती बानी मुखर्जी, एवं सहायक जेल अधीक्षक श्री एम.जी. गोस्वामी के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती बानी मुखर्जी कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों व बंदियों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बंदी जीवन में रचनात्मक कार्यों से भला कर सकते हैं। उप जेल अधीक्षक श्री आर. आर. मतलाम के द्वारा शिक्षकों को श्रीफल भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षक डिगम्बर सिंह कंवर, मुख्य प्रहरी श्री शंकर प्रसाद तिवारी व श्री हाराधन छत्तर कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान देते हुए अपनी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया।