गोधन न्याय योजना में शतप्रतिशत पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन करने के दिए निर्देश
मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत द्वारा विभिन्न गौठानों एवं अन्य विकास कार्यों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम घुठेली, करही(ध.), किरना एवं पण्डरभट्ठा में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों में बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं एसएचजी शेड तथा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की गतिविधि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां बकरी पालन, मुर्गी पालन, मशरूम कार्य, मछली पालन एवं बाड़ी विकास कार्य, महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ करने हेतु निर्देश दिए। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना पोर्टल में शतप्रतिशत पशुपालकों का रजिस्ट्रेशन करने, अधिक से अधिक मात्रा में गोबर खरीदी करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात श्री राजपूत ने गौठानों में पौधारोपण भी किया और उन्होंने पौधों के रख-रखाव के संबंध में कार्य एजेंसी को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी (मनरेगा) श्री विनायक गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) श्री अशोक साहू, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।