छत्तीसगढ़

आपके द्वार आयुष्मान विशेष अभियान के तहत जिले को मिला 5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान
बलौदाबाजार, अगस्त 2022/ आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आपके द्वार आयुष्मान विशेष अभियान चलाये जा रहे है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण में शिविर स्थल,च्वाईस सेंटर या सीएससी सेंटर में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जा रहे है। जिले में अब तक 9 लाख 14 हजार 645 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके तथा जिले में अभी भी लगभग 5 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। जिसकी समय अवधि 15 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित की गई है। आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर शिविर स्थल, च्वाईस सेंटर जाना होगा। जिसके तहत जिले के छुटे हुए समस्त एपीएल एवं बीपीएल परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक- आर्थिक जाति जनगणना 2011 से चयनित परिवारों को 5 लाख रूपये तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभ मिलेगी। इसी प्रकार शेष राशन कार्डधारी परिवारों को सालाना 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभ मिलेगा।

कलेक्टर रजत बंसल ने जिले के समस्त आम नागरिकों से अपील की है कि अपने नजदीकी शिविर स्थल,च्वाईस सेंटर में जाकर 15 अक्टूबर के पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। तथा च्वाईस सेंटर, सीएससी सेंटर के द्वारा वार्ड एवं ग्रामों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ईलाज का लाभ लिया जा सके। शिविर की जानकारी पंचायत सचिव, कोटवार, नगरीय निकाय के माध्यम से प्रदाय की जायेगी। च्वाईस सेंटर में कोरोना से बचाव संबंधी सभी निर्देशों का पालन एवं मास्क लगाकर प्रवेश करने के भी निर्देश दिये है। शिविर च्वाईस सेंटर संचालकों को भीड़ कम करने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने कहा गया है। साथ ही जिले के योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चित्सिालय में समस्त आईपीडी एवं ओपीडी के मरीजों एवं उनके परिजनों का भी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड चिकित्सालय में बनाया जायेगा। योजनांतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग किया जाता है या ईलाज से मना किया जाता है तो टोल फ्री नंबर 104 में कॉल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *