दंतेवाड़ा, 15 अगस्त 2022। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया व अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इसके पूर्व उन्होंने परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने ध्वजारोहण के बाद इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जिला कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
समाचार
जनसंपर्क कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
दंतेवाड़ा, 15 अगस्त 2022। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण किया गया। सहायक सूचना अधिकारी सुश्री देविका मरावी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण नाग, श्री तोपेश्वर सेठिया, श्री जलंधर गोयल, श्रीमती मुहासी कश्यप, श्री अमित शर्मा, श्री शिवलाल नाग, सुश्री सविता कराटिया, उपस्थित थे।
समाचार
उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन हेतु अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित
दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट गौठान हेतु भैरंमबंद गौठान समिति को 25 हजार रुपये शॉल श्रीफल मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले 36 अधिकारी, कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें सामाज कल्याण विभाग से भृत्य श्रीमती जयमती अटामी, कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तारक अधिकारी श्री कुशन राम कश्यप, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश कुमार नाग, जिला कोषालय से सहायक वर्ग-2 श्री राजकुमार नाग, जिला जेल से प्रहरी श्री संजय मण्डावी, पशुपालन विभाग से सहायक पशु चिकित्सा सहायक शाल्य बचेली डॉ मनोज यादव, जिला शिक्षा अधिकारी से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम, व्याख्याता श्री विजय कुमार साहू, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम मिलन रावटे, तहसील कार्यालय बड़े बचेली से पटवारी हेमंत कुमार उइके, तहसील कार्यालय बारसूर से भृत्य श्री देवेंद्र कुमार नेगी, तहसील कार्यालय गीदम से पटवारी श्री हेमंत कुमार चंद्रवंशी, खाद्य शाखा से डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री दशरथ साहू, वन मंडल अधिकारी वन मंडल दंतेवाड़ा से वनरक्षक श्री किशोर कुमार वेदव्यास, जिला आयुर्वेद अधिकारी औषधालय सेवक श्रीमती गोमती दास, नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा से लाईन मेन श्री गुलाब सिंह, सफाई कामगार श्री रामू, नगर पंचायत बारसूर से भृत्य श्री ज्ञानेश्वर दास मानिकपुरी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से सहायक वर्ग-2 श्री सुखमन कश्यप, जिला कार्यालय से स्टेनो टाइपिस्ट सुश्री सारिका नेताम, सहायक ग्रेड 3 श्री जयंत मंडावी, जिला पंचायत से सहायक वर्ग-2 श्री रामलाल कोर्राम, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती यशोदा कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनीता ध्रुव, आदिवासी विकास शाखा से प्र.अ. एवं प्रभारी अधीक्षक श्री सुरेश कुमार नाग, शि. (एल. बी.) एवं प्रभारी अधीक्षक श्री शुदरु नेताम, च.व.क. श्री कबीर दास दीवान, जिला चिकित्सालय से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश ध्रुव, जनरल सर्जन डॉ. राकेश राय, मेडिकल लैब असिस्टेंट श्रीमती रेशमा कोसरे, कार्यालय अधीक्षक श्री टी.सिंह शंकर राव, पुलिस विभाग आरक्षक श्री मनोज कुमार नेगी, अधिकारी/कर्मचारियों को मंच स्थल पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। निरीक्षक सिटी कोतवाली श्री सौरभ सिंह, नगर पालिका दंतेवाड़ा सफाई दरोगा श्री विश्वनाथ पटेल, गौ सेवा में उत्कृष्ट कार्य स्थानीय नागरिक दंतेवाड़ा श्री राहुल पाल, सर्प सुरक्षा श्री दीपक ठाकुर, 5-5 हजार रुपये शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्य के 422 स्कूलों में लागू होगी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजनाः मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
10 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
’दंतेवाड़ा जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को दिया जाएगा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का स्वरूप
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री की सौगात’
दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के पावन और गौरवशाली अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण करने के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के विद्यार्थियों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने राज्य में आगामी शिक्षा सत्र के पूर्व राज्य के 422 स्कूलों में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना लागू किए जाने की घोषणा की, जिसमें से 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा जिले के शत प्रतिशत शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमने सुधार के स्थायी उपाय किए, जिसके तहत पहले चरण में 14 हजार से अधिक शिक्षकों की स्थाई भर्ती का कार्य शुरू किया गया, जो अब अंतिम चरणों में है। इसके अतिरिक्त 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना’ से स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति आयी है। विगत वर्ष हमने 51 स्कूलों से यह योजना प्रारंभ की थी, जो अब बढ़कर 279 स्कूलों तक पहुंच चुकी है। इनमें से 32 स्कूल हिन्दी माध्यम के हैं तथा 247 स्कूलों में हिन्दी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी शिक्षा दी जा रही है। इस वर्ष 2 लाख 52 हजार 600 बच्चों ने इन स्कूलों में प्रवेश लिया है, जिसमें 1 लाख 3 हजार बच्चे अंग्रेज़ी माध्यम तथा 1 लाख 49 हजार 600 बच्चे हिन्दी माध्यम के हैं। इस योजना की सफलता को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अधिक से अधिक स्कूलों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। आगामी शिक्षा सत्र के पूर्व 422 स्कूलों में यह योजना लागू होगी, जिनमें से 252 स्कूल बस्तर एवं सरगुजा संभाग में होंगे और इनमें दंतेवाड़ा जिले के शत-प्रतिशत शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल होंगे। अपना वादा निभाते हुए हमने नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को उनकी मातृभाषा में ही प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए हमने हिन्दी के अलावा 16 स्थानीय भाषाओं में तथा 4 पड़ोसी राज्यों की भाषाओं में पाठ्य पुस्तकें प्रकाशित कराई हैं। ‘निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना’ के तहत कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक सभी शासकीय-अशासकीय शालाओं तथा कक्षा आठवीं तक मदरसों के बच्चों को लगभग 52 लाख पाठ्य पुस्तकें प्रदान की जा रही हैं। नवमीं कक्षा में पढ़ने वाली 1 लाख 55 हजार छात्राओं को इस वर्ष निःशुल्क सायकल देने का लक्ष्य रखा गया है।
स्कूली शिक्षा को रोजगार मूलक बनाने के लिए उसका आईटीआई के साथ समन्वय किया गया है, ताकि स्कूली शिक्षा और आईटीआई प्रशिक्षित होने का प्रमाण-पत्र एक साथ प्राप्त हो सके। इस योजना के तहत 114 हायर सेकेण्डरी स्कूलों को जोड़ा जा चुका है। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 1 हजार 459 सहायक प्राध्यापकों, क्रीड़ा अधिकारियों और ग्रंथपालों की नियुक्ति की गई है। अतिथि व्याख्याताओं का मानदेय बढ़ाया गया है। सभी जिलों में कन्या महाविद्यालय खोलने के क्रम में मुंगेली में नया कन्या महाविद्यालय प्रारंभ कर दिया गया है।