छत्तीसगढ़

सुकमा में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश का पहिली तिहार हरेली

सभी गैठानों में की गई कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चनाइस हरेली तिहार से गौठान में गौमूत्र खरीदी भी प्रारंभ सुकमा , जुलाई 2022/ कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली का उल्लास सुकमा जिले में भी रहा। सुकमा जिले के सभी गौठानों में हर्ष के साथ हरेली तिहार के अवसर पर कृषक भाइयों द्वारा कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस वर्ष हरेली का त्योहार कृषक भाइयों के साथ ही पशुपालकों के लिए दोगुना शुभ रहा। मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के मार्गदर्शन में अब गोठानों में गोधन के साथ ही गौमूत्र की खरीदी भी शासन द्वारा की जाएगी। सुकमा जिले में इस पायलेट योजना का क्रियान्वयन प्राथमिक रुप में दो गौठानों में किया जाएगा। ग्राम गौठान चिकारास, चिपुरपाल और ग्राम गौठान किकिरपाल में शासन द्वारा निर्धारित दर 4 रुपए प्रति लीटर की दर से पशुपालकों से गौमूत्र खरीदी की जाएगी।
चिपुरपाल गौठान में आयोजित हुए खेल, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया
हरेली तिहार में कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना के साथ ही विविध खेल आयोजित किए जाते हैं। ग्राम गौठान चिकारास, चिपुरपाल में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने खूब उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया। महिलाओं ने जहां कुर्सी दौड़ और रस्साकशी में अपनी प्रतिभागिता निभाई तो पुरुषों ने भी रस्साकशी में जोर आजमाईश की। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *