मुख्य्मंत्री श्री विष्णु देव साय का संबोधन
आज कोंडागांव की पावन भूमि में जंगल जतरा 2024 महासम्मेलन में उपस्थित प्राथमिक वनोपज समितियों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सभी सदस्यों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं|
छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार को तीन महीने पूरे हो रहे हैं| मोदी जी की गारंटी पर आप सभी ने विश्वास किया इसके लिए आप सभी का आभार|
मोदी जी ने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार बनी तो हम 3100 रुपया प्रति क्विंटल के भाव से और 21 रुपया प्रति क्विंटल के मान से धान की खरीदी करेंगे। उसी के अनुरूप आज आप लोगों को आदान सहायता राशि जारी की गई है।
हम मोदी की गारंटी को पूरा करने के काम में लगे हैं| मोदी जी ने कहा था कि यदि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो हम तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपए मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 रुपए मानक बोरा कर देंगे।
आज इस सम्मेलन में मैं इस योजना के शुभारंभ की घोषणा करता हूं।





