मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके काम-काजों की समीक्षा की और उनके विभाग में संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या, जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या और एनीमिक महिलाओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने सभी कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा चिकित्सकीय परामर्श अनुसार उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि 16 जून से स्कूलों का संचालन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, आदि के संबंध में निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होेंने लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश सिंह सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
नगर के विकास के लिए सरकार योजनाबद्ध रूप से कर रही कार्य: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत के 8 विकास कार्यों का किया भूमिपूजन हॉस्पिटल सेक्टर से लगे हुडको मैदान में 3 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन रायपुर, 18 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर पलिक निगम क्षेत्र में स्थित हुडको […]
25 जनवरी से 15 मार्च तक पांच श्रेणियों में किया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
जांजगीर-चांपा मार्च 2022/ कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रजातंत्र में मताधिकार मतदाताओं का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक बनाने 25 जनवरी से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के तहत ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार‘‘ ‘वोट एक शक्ति‘ थीम पर आधारित क्रमशः- गीत, […]
अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 14 नवम्बर को
रायगढ़, नवम्बर 2022/ निजी क्षेत्र के उद्योगों में अप्रेन्टिसशिप को बढ़ावा देने के लिए 14 नवम्बर 2022 को समय प्रात: 10:30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मे.जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लि.पो. नहरपाली रायगढ़ में कम्प्यूटर इंजी., सिविल इंजी, इलेक्ट्रिकल इंजी, इन्स्ट्रूमेनटेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल […]