युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारी देने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में लगेगा कम्प्यूटर स्क्रीन डिस्प्ले बोर्ड
कलेक्टर ने किया जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज का आकस्मिक निरीक्षण
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम जमकोर में संचालित जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां कम्प्यूटर लैब रूम, सिलाई मशीन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने डेस्कटाॅप पब्लिसिंग और सिलाई-बुनाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की और प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री देव ने लाईवलीहुड काॅलेज में कौशल विकास से संबंधित अन्य ट्रेडों में भी प्रशिक्षण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए, जिससे युवा कौशल विकास में बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पा सकें। उन्होंने वहां जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र का भी निरीक्षण किया और रोजगार पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होेंने कहा कि पंजीयन के साथ-साथ आवश्यक मार्गदर्शन भी करें। उन्होंने रोजगार कार्यालय में आने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार से संबंधित जानकारी देने के लिए कम्प्यूटर स्क्रीन डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीष पाण्डेय, जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही. के. केडिया और जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती निखत कुरैशी भी मौजूद थी।