बिना अनुमति के अनुपस्थित पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और बिना अनुमति के अनुपस्थित पांच शिक्षकों प्रियंका शर्मा, कुमार सिंह धु्रव, विरेश कुमार पाठक, मंजुला विलियम और आशा मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को विषय से संबंधित अध्यापन कराया और रिटेल व्यवसाय के संबंध में अध्ययन कर रहे छात्राओं की नोटशीट का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने परिवार, समाज, जिला और राज्य का नाम रोशन करने के लिए छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्राओं को जिला मुख्यालय में संचालित कला-केन्द्र, जिला ग्रंथालय और मलखम प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी और इन प्रशिक्षण केन्द्रों का भ्रमण करने एवं स्केटिंग के लिए प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने स्कूल प्राचार्य से बच्चों की उपस्थिति, दर्ज संख्या, अध्ययन-अध्यापन, स्टाॅफ आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय उपस्थित थे।