स्कूल बसों के निरीक्षण का अंतिम अवसर निर्धारित अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुपालन में शैक्षणिक संस्थाओं के सभी स्कूल बसों का पुलिस लाइन अम्बिकापुर में विगत दिवस निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर ने बताया है कि इस निरीक्षण के दौरान कुछ स्कूल बस संचालकों ने स्कूल वाहन प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने स्कूल बसों का पुनः निरीक्षण के लिए 17 जुलाई 2022 का समय दिया है। यह निरीक्षण भी पुलिस लाइन ग्राउंड में होगा। निरीक्षण हेतु यह अंतिम अवसर होगा। जिस शैक्षणिक संस्था ने अपनी स्कूल बसों का निरीक्षण नहीं कराया है वे सभी स्कूल बसों का निरीक्षण करवा लें। बिना निरीक्षण कराए स्कूल बसों का संचालन कदापि न करें। यदि निर्देश का पालन नहीं होता है तो दोशी स्कूलों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए संबंधित स्कूल के संचालक या प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।