लिखित परीक्षा में एक पद के विरूद्ध बीस अभ्यर्थी किए जाएंगे शामिल
एक पद के विरूद्ध पांच अभ्यर्थियों का लिया जाएगा साक्षात्कार
जल्द ही जारी होगा भर्ती विज्ञापन
रायपुर 12 जुलाई 2022/रायपुर जिले में चालू शैक्षणिक सत्र में स्वीकृत किए गए बारह हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भूरे की अध्यक्षता में विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति की बैठक रेडक्रॉस सभाकक्ष में हुई। बैठक में सभी नये विद्यालयों में भर्ती की प्रक्रिया पर गहन चर्चा की गई और प्रक्रिया तथा नियम निर्देंश तय हुए। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. डॉ. रवि मित्तल, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी सहित जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य भी शामिल हुए।
प्रतिनियुक्ति और संविदा से भर्ती, केवल रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, कुरियर से लिए जाएगें आवेदन - इस बार स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर प्रतिनियुक्ति और संविदा के माध्यम से भर्ती की जाएगी। संविदा से भर्ती किये जाने वाले पदों पर भर्ती के लिए राज्य शासन द्वारा निर्धारित योग्यताधारियों से आवदेन मंगाये जाएंगे। संविदा भर्ती के लिये ऑफलाइन आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट और कुरियर के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी कार्यालय या स्कूल में समक्ष उपस्थित होकर आवेदन जमा नहीं किए जा सकेंगे।
एक पद के विरूद्ध 20 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में, 05 अभ्यर्थी साक्षात्कार में होंगे शामिल-संविदा के प्राप्त सभी आवेदनों की योग्यता के आधार पर पदवार शैक्षणिक प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी। प्राप्त आवेदनों की स्कू्रटनिंग कर पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की अलग-अलग सूची बनेगी। पात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर अभ्यर्थी के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची बनाई जावें। एक पद के विरूद्ध 20 अभ्यर्थियों को पदवार लिखित परीक्षा में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थी के शैक्षणिक योग्यता एवं लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। एक पद के विरूद्ध 05 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिये बुलाया जाएगा।
अंतिम चयन सूची का निर्धारण - अंतिम चयन सूची शैक्षणिक योग्यता का 50 प्रतिशत, लिखित परीक्षा के प्राप्तांक का 30 प्रतिशत एवं साक्षात्कार के 20 प्रतिशत के आधार पर तैयार होगी। अंतिम चयन सूची के आधार पर प्रावीण्यता के क्रम में पदवार अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगें। शेष अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी की जायेगी जिसकी वैधता 01 वर्ष होगी।
आवेदन एवं लिफाफे का प्रारूप जिले की वेबसाइट - http://raipur.gov.in पर प्रकाशित की जायेगी जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रिंट ऑउट प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञापन जारी होने की तिथि से 15 दिवस तक आवेदक इन पदों के लिए अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित तिथि एवं समय तक डाक द्वारा आवेदन संबंधित कार्यालय में प्राप्त होने की जिम्मेदारी आवेदक की होगी। डाक में देरी के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।