गौरेला पेंड्रा मरवाही,जून 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री आर के खूंटे ने सप्रे स्मृति महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन के लिए ईको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा का निरीक्षण किया। उन्होने मंच, बैठक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, फ्लैग, फ्लेक्स, पार्किंग, वर्षा से बचाव की उचित व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर और बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए उचित व्यवस्था रखने, कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, साफ-सफाई और व्यवस्थित सजावट किए जाने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम आर चारी, एसडीओ श्री मनोज जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि सुप्रसिद्ध साहित्यकार पंडित माधव राव सप्रे की 151 वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 18 और 19 जून को दो दिवसीय राज्य स्तरीय साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इको हिल रिसॉर्ट कबीर चबूतरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ 18 जून शनिवार को सुबह 9.30 बजे से होगा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ के के ध्रुव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। बिलासपुर राजस्व संभाग के संभागायुक्त डॉ संजय अलंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी शुभारंभ अवसर पर स्वागत भाषण देंगी। राहुल कुमार सिंह आभार व्यक्त करेंगे। महोत्सव के दौरान विभिन्न सत्रों में देश-प्रदेश से आमंत्रित जाने माने साहित्यकार सप्रे जी के साहित्य संसार और उनकी पत्रकारिता पर विचार व्यक्त करेंगे। महोत्सव में कविता पाठ, चार वैचारिक सत्र, कबीर गायन और भ्रमण होगा।