छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति का वर्चुअल बैठक का हुआ आयोजन

दुर्ग , मई 2022/जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन के संबंध में समिति के अध्यक्ष कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजन किया गया था।बैठक में कलेक्टर डॉ. भुरे द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा जिलों को उनके उत्पाद के आधार पर वर्गीकृत करते हुए क्षेत्रवार कार्ययोजना बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई । उनके द्वारा बताया गया कि जिले में निर्यात संवर्धन की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा की गई नई पहल के तहत जिले से निर्यात की संभावना को और गति प्रदान करने हेतु सभी हितधारकों से इस दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया एवं विशेष रूप से दुर्ग जिले में स्टील, कास्टिंग, फोर्जिंग से संबंधित उद्योगों को निर्यात संवर्धन हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने हेतु जोर दिया गया।
श्री संपत कुमार, डीजीएफटी द्वारा केन्द्र सरकार की निर्यात संवर्धन की दिशा में किये गये इस पहल के संबंध में जानकारी प्रदान की गई । प्रत्येक जिले अपने आप में विशेष है और वहां की परिस्थितियों व संभवनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले हेतु पृथक से कार्ययोजना बनाई जानी है। उनके द्वारा उपस्थित उद्योगपतियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों से जिले की कार्ययोजना किस ढंग से और बेहतर और मौलिक बनाया जा सकता है, इस संबंध में सुझाव भी मांगा गया ।
श्रीमती अनिमा पाण्डेय, राज्य प्रभारी, ईईपीसी द्वारा इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात की संभावना पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न शासकीय एजेंसियों से बेहतर समन्वय स्थापित कर निर्यात संवर्धन को और सार्थक बनाये जाने हेतु पहल किया गया। उपस्थित उद्योगपतियों एवं शासकीय अधिकारी के मध्य जिले में उद्योग संवर्धन हेतु अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई एवं अविलंब निर्यात संवर्धन हेतु जिले की इन कार्ययोजना तैयार करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने के संबंध में सहमति प्रदान की गई।शासन की औद्योगिक नीति 2019-24 के तहत निर्यात आधारित इकाईयों को दिये जाने वाले परिवहन अनुदान के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर डॉ. संपत कुमार, ( आई. टी. एस.) संयुक्त महानिदेशक, डीजीएफटी,मुम्बई, श्री कौशिक भट्टाचार्य, श्री कौशिल्यनंदन, डीजीएफटी मुम्बई, श्री राजीव एस., निदेशक, एमएसएमई डीआई, रायपुर, श्रीमती अनिमा पाण्डेय, राज्य प्रभारी, इईपीसी, श्री एस. एस. राजपुत, उपसंचालक, कृषि विभाग, दुर्ग, श्री सुरेश ठाकुर, उपसंचालक, उद्यानिकी, दुर्ग, श्री एम. बारा, डीडीएम, नाबार्ड, दुर्ग, श्री रचित जैन, मे. कोरफेब इण्डस्ट्रीज, भिलाई श्री अभिजीत मुखर्जी, मे. वासलोह बी. के. कास्टिंग लिमि., भिलाई, श्री एम. कामदार, मे. स्ट्रकराईट मेटल बिल्डिंग सिस्टम, भिलाई,श्री मुन्ना सिंह, मे. शिवालिक इंजीनियरिंग, हथखोज, भिलाई 13. श्री अंकित मेहता, ईईपीसीआई, दुर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *