शासकीय उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला, गौठान में मशरूम उत्पादन और टसर धागाकरण सह प्रशिक्षण इकाई का किया निरीक्षण
मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा लगातार जिले का भ्रमण कर निर्माण और विकास कार्यों के साथ-साथ नागरिक केन्द्रित सेवाओं का जाएजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम हथनीकला में चाौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से राशन, पात्र व्यक्तियो को पेंशन, मनरेगा मजदूरी भुगतान, बिजली, नाली, बी1 का पाठन, राजस्व प्रकरण का निराकरण, फौती, सीमांकन, नामांतरण, स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता, ग्राम के स्व सहायता समूह के महिलाआंे द्वारा किए जा रहे आजीविकामूलक गतिविधियों, पटवारी और पंचायत सचिव की मुख्यालय में उपस्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन, पेंशन से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने ग्राम में मरम्मत योग्य हैंडपंप को शीघ्र ठीक कराने, मुक्तिधाम में तार फेंसिंग और वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामसभा की बैठक में शामिल होकर ग्राम की समस्या के संबंध में चर्चा करें और निर्णय लेकर छोटी छोटी समस्याओं का ग्राम स्तर पर निराकरण करें। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण और संवर्धन के लिए भी प्रेरित किया। कलेक्टर डॉ सिंह ने ग्राम हथनीकला में ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला, सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठान में मशरूम उत्पादन और टसर धागाकरण सह प्रशिक्षण इकाई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संधारित पंजी और खाद्यान्न भंडारण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से राशन सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने उचित मूल्य दुकान में राशन सामग्रियों को सुरक्षित रखने नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के खुलने का समय और हितग्राहियों को पोषण आहार का वितरण की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार, एसडीएम पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।