छत्तीसगढ़

पीजी कॉलेज में रूसा मद से कराए जा रहे निर्माण कार्यों का कलेक्टर श्री एल्मा ने किया निरीक्षण

धमतरी, 11 मई 2022/ स्थानीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) मद के तहत मिली राशि से महाविद्यालय परिसर में लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा इन निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने आज सुबह 10 बजे पी.जी. कॉलेज पहुंचे तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और महाविद्यालय द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक और 20 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। साथ ही सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई करवाने के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। इसके अलावा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) भवन की टूटी-फूटी टाइल्स को बदलने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। संस्था की प्राचार्य डॉ. श्रीदेवी चौबे ने बताया कि शासकीय पी.जी. कॉलेज का एनएएसी मूल्यांकन के परिप्रेक्ष्य विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें रूसा मद से 43.08 लाख रूपए की लागत से दो अतिरिक्त कक्ष, एक बालिका हॉस्टल का नवीनीकरण तथा लाइब्रेरी के प्रथम तल का पार्टिशन कर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य सम्मिलित है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य सहित पूर्व प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर चौबे, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री आर.पी. ध्रुव सहित महाविद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *