धमतरी, 11 मई 2022/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक हितग्राहियों से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धमतरी में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि योजना के तहत कक्षा आठवीं उत्तीर्ण, 18 से 35 साल तक की आयु के छत्तीसगढ़ मूल निवासी हितग्राही योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होने के संबंध में शपथ पत्र, विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, दो नए रंगीन फोटो, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, यदि निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक हो तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा। इसके अलावा आधार कार्ड, राशनकार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस में से कोई एक जमा करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट परिसर स्थित कक्ष क्रमांक 66 में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के फोन नंबर 07722-232966 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यालय में सम्पर्क के लिए कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क तथा सेनेटाइज करके ही प्रवेश करना होगा।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री बघेल से हरदीहा साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर, 14 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में अध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू के नेतृत्व में हरदीहा साहू समाज रायपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मकर संक्रांति और छेरछेरा की बधाई देते हुए छेरछेरा सहित अन्य छत्तीसगढ़ी पर्वों पर अवकाश घोषित करने […]
कलेक्टर ने सुविधाएं देखीं तो एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
शहर के कई मतदान केंद्रों तक पहुंचे कलेक्टर-एसएसपी पानी, विद्युत व्यवस्था, रैम्प, शौचालय आदि की देखी व्यवस्थारायपुर 21 अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और पूरी सुरक्षा से मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे एवं […]
स्वच्छता से मिलता है सुखद एवं सुन्दर परिणाम – कलेक्टर
– कलेक्टर ने सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मापुर के अटल स्तंभ के आस-पास झाडू लगाकर की साफ-सफाई– साफ-सफाई अभियान में बड़ी संख्या में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी राजनांदगांव, दिसम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व […]