रायगढ़, मई 2022/ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुसौर सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश हेतु ऑफलाइन लॉटरी विद्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथियों में श्री दिलीप पांडेय संचालक बीज एवं कृषि निगम छत्तीसगढ़, श्री रितेश कुमार थवाईत अध्यक्ष नगर पंचायत पुसौर, श्री सुशील भोय अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री गोपी चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री रोहित कुमार पटेल विधायक प्रतिनिधि श्री किशोर कसेर पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री उमेश साहू पार्षद, श्रीमती राधा चौहान पार्षद, श्री एन.के.सिन्हा तहसीलदार, सुश्री तरशिला एक्का सहायक संचालक शिक्षा विभाग एवं नोडल अधिकारी श्री एन.के.उपाध्याय, सीईओ जनपद पंचायत पुसौर श्री गिरधारी साव, टी आई थाना पुसौर श्री दिनेश कुमार पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, संस्था के प्राचार्य श्री आर.के.चौधरी एवं विभिन्न कक्षाओं में आवेदन करने वाले पालक गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दिलीप पांडे ने कहा की बहुत ही अल्प समय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ने बहुत अधिक लोकप्रियता अर्जित की है और अंचल में लोगों में इस विद्यालय को लेकर अत्यधिक उत्साह है जो आवेदन की स्थितियों से स्पष्ट रूप से झलकती है। नोडल अधिकारी सुश्री तरसिला एक्का ने सभा को संबोधित करते हुए बताया की राज्य शासन की महती योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के अंतर्गत रायगढ़ जिले में दो और नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव है जो कि इसी सत्र से प्रारंभ हो जाएंगे।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री आर.के.चौधरी ने भर्ती प्रक्रिया से संबंधित समस्त नियमों को अतिथियों के सामने स्पष्ट किया एवं बताया की इस वर्ष एल.के.जी से लेकर कक्षा बारहवीं तक कुल 1213 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुए जिसमें एल.के.जी.एवं यूकेजी में 25-25 सीटों पर छात्र-छात्राओं का चयन नियम पूर्वक किया गया। साथ ही कक्षा पहली के लिए 50 सीटों का चयन भी हुआ जिसमें 50 प्रतिशत बालिकाओं, 25 प्रतिशत बीपीएल एवं आर्थिक कमजोर वर्ग के 25 प्रतिशत सामान्य वर्ग से चयन किया गया। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक प्रत्येक कक्षा में 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया एवं कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में संकाय अनुरूप 50 विज्ञान में और 50 वाणिज्य संकाय में प्राप्त आवेदनों से चयन किया गया प्रत्येक कक्षा में लॉटरी के पश्चात औसतन 10-10 विद्यार्थियों के नाम प्रतीक्षा सूची में रखे गए पूरी लॉटरी की प्रक्रिया निष्पक्ष होकर की गई जिसकी उपस्थित पालकों ने सराहना की