अम्बिकापुर 22 अप्रैल 2022/ ग्रीष्म ऋतु में स्कूली विद्यार्थियों लू से बचाव के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में छायादार स्थानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही क्लास रुम को शीतल रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय में लू से प्रभावित होने वाले विद्यार्थियों के प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। विद्यालय में प्राथमिक उपचार बाक्स पर्याप्त संख्या में रखने की सलाह दी है। विद्यालय में शीतल पेयजल की पर्याप्त मात्रा रखने तथा पेयजल स्त्रोत के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने पर जोर दिया है। गंभीर रुप से लू से प्रभावित विद्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। शैक्षणिक संस्था में विद्यार्थियों को लू से बचाने के लिए जिम्मेदार शिक्षक का नामांकन करने का सुझाव दिया है। शैक्षणिक संस्थाओं में लू से बचाव से संबंधित आवश्यक निर्देश एवं सुझाव के बैनर भी लगाने कहा गया है।