गौरेला पेंड्रा मरवाही, अपै्रल 2022/ जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार आम जनता को जनकल्याणकारी सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देने तथा ग्राम पंचायतों से शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कलस्टर ग्राम पंचायतों में अलग अलग तिथियों में ’प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है।
आंशिक परिवर्तन करते हुए अब गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत नेवसा में 21 अप्रैल गुरूवार को और ग्राम पंचायत खोडरी में 28 अप्रैल गुरूवार को शिविर आयोजित किया जाना है। पहले नेवसा में 28 अप्रैल को और खोडरी 21 अप्रैल को शिविर की तिथि निर्धारित थी। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने और शिविर स्थल पर हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरण की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।