छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

रायपुर 29 मार्च 2022/ मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आज ग्राम टेमरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 40 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय विवाह कार्यकम में तेलमाटी, हल्दी, मेंहदी और मण्डपाच्छादन तथा अत्यंत धूमधाम से बाजा-गाजा, फटाखा फोडकर गांव में बारात निकाल कर स्वागत किया गया। पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण कर विवाह सम्पन्न कराया गया। इस विवाह कार्यक्रम में प्रसिध्द छत्तीसगढ़ी गायक एवं जनप्रतिनिधि श्री चंदन बांधे ने बिहाव गीत गाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। दो दिवसीय विवाह कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक अनुपमा तिवारी एवं दसमत देवांगन व्दारा किया गया

इस विवाह में प्रति जोडा 25 हज़ार रुपये के मान से जीवनोपयोगी सामग्री एवं अन्य पर व्यय किया गया । वर-वधु को चांदी का मंगलसूत्र, बिछिया, कपडे एवं श्रृंगार सामग्री तथा उपहार सामग्री, बर्तन अलमीरा गद्दा, तकिया सहित अन्य सामान वितरित किया गया । वर-वधु के.विवाह एवं भोजन की व्यवस्था की गई तथा एक हज़ार रुपये नगद राशि प्रदान किया गया।

विवाह के इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी समिति रायपुर श्री पंकज शर्मा ,अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, श्रीमती चंद्रिका चंदन बांधे, जनप्रतिनिधियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर, परियोजना अधिकारी तिल्दा श्री अमित सिन्हा एवं उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा वर-वधु को उपहार तथा आशीर्वाद प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *