बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री अलंग ने की तैयारियों का अवलोकन
मुंगेली मार्च 2022// जिला मुख्यालय के पड़ाव चाौक में निर्मित व्यावसायिक परिसर स्थित 14 दुकानों से श्सी मार्टश् का संचालन शीघ्र होगा। बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री संजय अलंग ने कल 04 मार्च को सी-मार्ट के संचालन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कहा कि महिला स्वसहायता समूहों, शिल्पियों, पारंपरिक एवं कुटीर उद्योग अपने उत्पादों को सी-मार्ट में विक्रय कर सकेंगे, अर्थात् उन्हे एक अच्छा बाजार उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उन्होने उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, उत्पादों की संख्या, विक्रय आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले में सी-मार्ट के संचालन, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित की जा रही समान और उनकी पहचान आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस राजपूत, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री चंद्रदेव प्रसाद सहित विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।