बिलासपुर फरवरी 2022/बैंकिंग से जुड़ी समस्याए भी लोक अदालत के जरिये सुलझायी जा रही है।पक्षकारों को लोक आदलत के जरिये बैंक संबंधी मामलों में त्वरित न्याय मिल रहा है। लोक अदालत ने दो माह के भीतर आवेदिका श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय, कल्पना दुबे एवं अनीश पाण्डेय को न्याय प्रदान किया। श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय, कल्पना दुबे और अनीश पाण्डेय का बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, बृहस्पति बाजार में एक बैंक खाता था। जिसमें बचत खाता तथा लॉकर का भी संचालन किया जाता था। आवेदिका के बैंक खाते में काफी बड़ी रकम जमा थी तथा लॉकर में पुत्री के विवाह के गहने इत्यादि रखे थे। कुछ दिन पूर्व बैंक के कर्मचारी द्वारा उसके खाते का उपयोग करते हुए अनाधिकृत रूप से राशि का अंतरण कर ट्रांजक्शन किया गया था। कर्मचारियों द्वारा खाते का उपयोग किए जाने के कारण आवेदकगण के खाते एवं लॉकर के ट्रांजक्शन पर बैंक द्वारा बिना किसी आधार के रोक लगा दी गई थी। इस बीच आवेदकगण के यहां लड़की का विवाह तय हो गया, तो उन्हे खाते में जमा रकम एवं लॉकर में रखे जेवरों की आवश्यकता थी, जिसके लिए वे बैंक के चक्कर लगा रहे थे। थक हार कर उन्होंने बैंक के खिलाफ स्थायी लोक अदालत,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर में लगभग दो माह पूर्व अपना आवेदन लगाया। स्थायी लोक अदालत द्वारा अनावेदकगण को नोटिस जारी कर लोक अदालत में पक्ष रखने, उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। बैंक द्वारा लोक अदालत के आदेश पर खातों के संचालन एवं लॉकर के उपयोग के अनुमति के तथ्य को स्वीकार किया गया। जिस पर स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाएं) के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन एवं सदस्य सुरेश सिंह गौतम द्वारा आवार्ड पारित कर आवेदकगण के खातों एवं लॉकर पर लगाई गई रोक को हटाते हुए खाता एवं लॉकर संचालन की अनुमति दी गई। इस प्रकार स्थायी लोक अदालत, जनोपयोगी सेवाए द्वारा दो माह के अंदर प्रकरण का निराकरण कर पक्षकारगण को त्वरित न्याय दिलाने का कार्य किया गया।
संबंधित खबरें
पेदापारा में नवीन उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 23अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार धुव निर्देशानुसार जिले के अनुविभाग छिंदगढ़ अंतर्गत 01 नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटित किया जाना है। जिसके तहत विकासखण्ड छिंदगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाकेला के ग्राम पेदापारा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत, स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, आदिम जाति सेवा […]
*ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 10 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर विगत 6 अक्टूबर से प्रदेश की 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ओलंपिक के पांचवेे दिन आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में 18 वर्ष तक के तथा 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के प्रतिभगियों […]
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज महासमुंद जिले के ग्राम गढ़फुलझर पहुंचें, जहां उन्होंने मां रामचण्डी देवी के मंदिर पहुँचकर देवी मां के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने यहां परम्परा अनुसार पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
फोटो कैप्शन –रायपुर, 8 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज महासमुंद जिले के ग्राम गढ़फुलझर पहुंचें, जहां उन्होंने मां रामचण्डी देवी के मंदिर पहुँचकर देवी मां के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने यहां परम्परा अनुसार पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।