छत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने ग्राम लोहड़िया, बरदुली और

मुंगेली 22 फरवरी 2022 // जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत ने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम लोहड़िया, बरदुली और छतौना पहुंचकर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में किए जा रहे टीकाकरण का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहां टीकाकरण केन्द्रों में व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कल 23 फरवरी को जिले में टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। द्वितीय डोज लगवाने शेष बचे हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 द्वितीय डोज का टीका अवश्य लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *