छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची जारी

राजनांदगांव 16 फरवरी 2022। प्रयास आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए द्वितीय प्रतीक्षा सूची के मेरिट क्रम में समान अंक होने पर जन्मतिथि के वरिष्ठता के आधार पर विद्यार्थियों की सूची तैयार कर अपलोड कर दी गई है। जिसका अवलोकन विभागीय वेबसाईट http://tribal.cg.gov.in  के नोटिस बोर्ड पर कर सकते हैं। वर्तमान में शाला बंद होने के कारण प्रवेश के संबंध में पालक एवं विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्यों के मोबाईल नंबर में संपर्क कर सभी दस्तावेजों के साथ प्रवेश के लिए विद्यालय में उपस्थित होना होगा। प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है। प्रवेश के लिए प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर के लिए प्राचार्य श्री सीएल भाया के मोबाईल नंबर 8770598494 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी तरह प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय रायपुर के लिए प्राचार्य श्रीमती मंजू लता तिवारी के मोबाईल नंबर 9165641647, प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर के लिए प्राचार्य श्री अश्वनी सिंह के मोबाईल नंबर 9425536416, प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के लिए प्राचार्य श्री आशीष गुप्ता के मोबाईल नंबर 9424281765, प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर के लिए प्राचार्य श्री ओपी साहू के मोबाईल नंबर 8959738343, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के लिए प्राचार्य श्री आरपीएस ठाकुर के मोबाईल नंबर 8871751946, प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा के लिए प्राचार्य श्री रश्मीबाला आनंद के मोबाईल नंबर 9584455547, प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर के लिए प्राचार्य श्रीमती कमला केरकेट्टा के मोबाईल नंबर 9425253067, प्रयास आवासीय विद्यालय बस्तर के लिए प्राचार्य श्री डीपी पटेल के मोबाईल नंबर 9406104515 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *