मुंगेली 11 फरवरी 2022// जिला पंचायत सीईओ श्री दशरथ सिंह राजपूत ने अपने भ्रमण के दौरान विकासखण्ड लोरमी के ग्राम सारंगपुर पहुंचे और वहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की स्वीकृत लागत, और निर्माण कार्यों की पूर्णता अवधि के अलावा कार्यरत श्रमिकों की संख्या, मजदूरी भुगतान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
