रायगढ़, 24 जनवरी2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आज कलेक्टोरेट परिसर से रोको और टोको अभियान की शुरूआत की गई है। अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी एवं एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा ने रोको और टोको अभियान को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए चौक-चौरोहों, गार्डन एवं सार्वजनिक स्थलों में लोगों को मास्क लगाने, प्रथम, द्वितीय डोज, बुस्टर डोज लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए रोको और टोको अभियान टीम कार्य करेगी।
अपर कलेक्टर श्री कुरूवंशी ने रोको और टोको अभियान टीम को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए कहा है। रोको और टोको टीम में बालिकाओं की सहभागिता पर हर्ष जताते हुए उन्होंने बालिका दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर डीपीएम भावना महलवार, सीपीएम डॉ.राकेश वर्मा, एनएसएस के जिला संगठक श्री भोजराम पटेल, यूनिसेफ के डीएमसी शशांक शर्मा, यूनिसेफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वास्थ्य विभाग सहित के.जी.कॉलेज, पी.डी.कॉलेज रायगढ़, किशोरी मोहन त्रिपाठी महिला महाविद्यालय, उत्तम मेमोरियल कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।

