दुर्ग 22 जनवरी 2022/प्रदेश में धान खरीदी 7 दिन और बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक सभी धान खरीदी केंद्रों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश शासन ने जारी किये हैं। आज मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसकी समीक्षा भी की। इसके पश्चात कलेक्टर ने धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों को तिथि बढ़ाने के निर्णय के पश्चात की आवश्यक तैयारियों की रणनीति बना लेने कहा। उन्होंने कहा कि अंतिम दिनों में काफी तेजी से आवक होगी, इसे देखते हुए समितिवार शेष किसानों की संख्या को देखते हुए व्यवस्थित धान खरीदी की तैयारी, टोकन आदि की व्यवस्था करा लें ताकि अंतिम समय में किसी तरह की दिक्कत न हो। किसानों को सहूलियत मिलती रहे। यह सुनिश्चित हो कि फर्जी धान का आवक सोसायटियों में न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी समितियों में उठाव भी जल्द से जल्द होना चाहिए। इसके लिए कलेक्टर पूरी तैयारी के साथ योजना बना लें ताकि 15 अप्रैल तक सभी समितियों में पूरी तरह से धान का उठाव हो जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोविड नियंत्रण के संबंध में गंभीर चर्चा हुई। वीसी में कहा गया कि प्रदेश में कोविड से हुई मौतों के संबंध में जब समीक्षा की गई तो पाया गया कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन कराया, वे ज्यादा सुरक्षित रहे। अभी भी कुछ लोगों ने तिथि आ जाने के बावजूद दूसरा डोज नहीं लगाया है ऐसे लोगों को चिन्हांकित कर इनका डोज लगवाना सुनिश्चित करें। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन के साथ ही आरटीपीसीआर भी कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिये। बैठक में रोजगार मिशन के अंतर्गत जिले में नये रोजगार की संभावनाओं पर कार्य करने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया है ताकि नवाचारों के माध्यम से एवं अन्य माध्यमों से अधिकतम रोजगार सृजित किया जा सके। इसके लिए स्थानीय बाजार की जरूरतों के अनुरूप शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का चिन्हांकन किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षण आदि की सुविधा भी दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। वीसी में जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा भी की गई।
संबंधित खबरें
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन एवं जिले के दक्ष तथा अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है बेहतर प्रशिक्षण
मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सेना एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु 600 युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं। सेना एवं अन्य बलों में भर्ती हेतु इन युवाओं को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन एवं जिले के दक्ष तथा […]
जिला प्रशासन द्वारा रोका गया बाल विवाह
जांजगीर-चांपा 16 फरवरी 2024/ महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से आज एक नाबालिग कन्या का विवाह से रोका गया। बाल विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर कलेक्टर श्री आकाश कुमार छिकारा के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी […]
मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल: वृक्ष की कटाई के नियम हुए सरल
रायपुर, 23 फरवरी 2022/ गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप स्वयं की भूमि पर वृ़क्षों की कटाई के नियम सरल कर दिए गए हैं। इससे भू-स्वामियों को वृक्षों की कटाई के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शासन द्वारा वृक्षों के कटाई से संबंधित आवेदनों पर कटाई की अनुमति देने के लिए समय-सीमा भी निर्धारित […]