सुकमा 20 जनवरी 2022/ जिले में संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पावारास सुकमा, कोण्टा एवं छिन्दगढ़ में द्वितीय विज्ञापन पश्चात चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थ संस्था में पदभार ग्रहण नहीं करने वाले एवं प्रतीक्षा सूची में आवेदक नहीं मिलने के कारण रिक्त पदों की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 28 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज कुम्हाररास सुकमा में किया गया है।
राज्य के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित पपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्रों व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जनकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।