छत्तीसगढ़

अधूरे पड़े आवासों को पूर्ण करने के लिए दीवाली से पहले हितग्राहियों को जारी की गई राशि

राशि जारी होने से हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी

5 करोड़ 23 लाख 24 हजार रूपए की राशि हितग्राहियों के खाते में किया गया जारी

कवर्धा, अक्टूबर 2022। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-20 में स्वीकृत आवासों में अधूरे पडे़ आवासों को पूर्ण कराने के लिए शासन ने राशि जारी कर दिया है। जिसमें से जिले के आज तक 1167 आवासों के विभिन्न स्तर को पूर्ण करने के लिए 5 करोड़ 23 लाख 24 हजार रूपए राशि शासन द्वारा एफटीओ के माध्यम से आनलाइन डीबीटी (सीधा लाभ हस्तांरण) के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जारी किया गया है। इसमें वर्ष 2016-20 के 354 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एवं 813 को तृतीय किस्त की राशि कुल 1167 हितग्राही शामिल है, जिसमें 266 हितग्राहियों द्वितीय किस्त एवं 676 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि, कुल 942 हितग्राहियों के खातें में राशि 422.74 लाख रूपये जमा हो चुका है। उल्लेखनीय है कि आवास निर्माण की राशि जारी नहीं होने से हितग्राहियों को आवास बनाने में अत्यधिक कठिनाई हो रही थी, ऐसे में दीवाली से पहले शासन द्वारा राशि जारी होने से हितग्राहियों के चेहरे में खुशी व सूकून देखने को मिल रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आवास पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में विगत चार वर्षों में 41438 परिवारों को योजनांतर्गत आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। योजना के तहत आवास निर्माण के लिए प्रति आवास 1.30 हजार रूपए हितग्राहियों को प्रदान की जाती है। योजना में पारदर्शिता के लिए हितग्राहियों के खातें में राशि हस्तांरण विभिन्न स्तर (नींव,प्लींथ,लिंटल,पूर्ण) एम.आई.एस.में जियो टेग के माध्यम से आनलाइन अपलोड करने के बाद चार किस्तों में दिया जाता है। जिलें में आज दिनांक तक 38757 आवास पूर्ण किया जा चुका है। शेष 2681 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने जिला, जनपद पंचायतों में योजनांतर्गत पदस्थ अमलां को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में आवास निर्माण की राशि का दुरूपयोग हितग्राही द्वारा न होने पाए एवं हितग्राहियों द्वारा निर्धारित समय पर सुंदर आवास का निर्माण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *