मास्क पहनें, टीका लगवाएं और अपनी जिम्मेदारी निभाएं
रायपुर। दीक्षा समाज सेवी संस्था और अग्रसेन महाविद्यालय के सँयुक्त तत्वाधान में ज़ोन क्रमांक-5 वार्ड क्रमांक 43 में एनएसएस कैडेट्स ने आज दन्तेश्वरी मंदिर चौक, टूरी हटरी चौक, लिली चौक सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश दिया। अपनी प्रस्तुति से इन युवाओं ने मास्क लगाने एवं वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने एवं कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करने नुक्कड़ नाटक कर जन-जागरूकता अभियान संचालित किया। इस दौरान युवाओं ने मास्क वितरण कर लोगों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया और कोरोना संक्रमण की स्थिति में जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम को जानकारी देने, होम आइसोलेशन पोर्टल पर पंजीकरण से मिलने वाली जरूरी सेवाओं की जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री जितेंद्र अग्रवाल, अग्रसेन महाविद्यालय के समन्वयक श्री अमित अग्रवाल उपस्थित थे।