बीजापुर 19 जनवरी 2022- समय -सीमा बैठक का अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला स्तर के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व के निर्वहन हेतु निर्देश किया है। जिसके अंतर्गत समारोह स्थल, मिनी स्टेेडियम बीजापुर में मंच/ध्वज स्तम्भ व्यवस्था एवं मैदान समतलीकरण, वॉटर प्रुप टेन्ट शामियाना की व्यवस्था व मंच स्थल में बैठक व्यवस्था श्री डी.आर. साहू, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं श्री फागेेश सिन्हा डिप्टी कलेक्टर, समारोह स्थल पर ध्वज की व्यवस्था तथा ध्वज को लगाने एवं उतारने की व्यवस्था व सलामी (गार्ड ऑफ आनर) एवं राष्ट्रीय धुन हेतु बैण्ड पार्टी की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बीजापुर के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक के द्वारा, ध्वजारोहण समिति अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बीजापुर एवं रक्षित निरीक्षक बीजापुर, सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, शहीदों के परिवारों को आमंत्रित करना, सम्मानपूर्व बैठाना एंव मुख्यातिथि महोदय द्वारा उन्हें सम्मानित करना श्री कमलोचन कश्यप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बांस बल्लियों की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल में बेच/कुर्सी के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था श्री अशोक पटेल वनमण्डलाधिकारी, श्री डी.आर. साहू कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल में माईक/विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था श्री पी.आर. साहू कार्यपालन अभियंता, श्री जी.एस. दुवासा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल पर मंच संचालन श्री जाकिर खान खंड शिक्षा अधिकारी एवं श्री जितेन्द्र कोण्ड्रा शिक्षक, गुब्बारे दो कबूतर, गुलदस्ता एवं फुलमाला की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा एवं सहायक संचालक उद्यान विभाग, मंच में प्रवेश द्वार/पंडाल पर समारोह का फ्लेक्सी श्री लुपेन्द्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, निमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण श्री विजेन्द्र राठौर परियोजना समन्वयक, निमंत्रण पत्र का वितरण अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार बीजापुर के द्वारा किया जायेगा। सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था श्री पवन कुमार मेरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सलामी गार्ड ऑफ आनर में शामिल जवानों को मिष्ठान की व्यवस्था श्री प्रमोद ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी, सर्किट हाउस में मुख्य अतिथि का सत्कार व्यवस्था श्री डी.आर. साहू कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल पर मंच के अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को स्वल्पाहार की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, स्मृति चिन्ह की व्यवस्था श्री बलराम ठाकुर कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत करने श्री जाकिर खान खंड शिक्षा अधिकारी, माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश की व्यवस्था श्री कमल बघेल जिला जनसंपर्क अधिकारी, समारोह स्थल, मैदान में परेड एवं रेखांकन कार्य श्री प्रमोद ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी व रक्षित निरीक्षक बीजापुर, शहर के मुख्य मार्ग पर देशभक्ति पूर्ण गीतों का ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रसारण 25 एवं 26 जनवरी 2022 तक श्री जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंत्रा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व श्री पवन कुमार मेरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय दण्डाधिकारी बीजापुर एवं श्री फागेश सिन्हा डिप्टी कलेक्टर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजापुर के द्वारा किया जावेगा। चिकित्सा व्यवस्था श्री आर.के. सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मीडिया गैलरी की व्यवस्था श्री डीआर साहू कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं समारोह स्थल पर मास्क तथा सैनिटाईजर की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर एवं श्री पवन कुमार मेरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर को दायित्व दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और इनके सहायक डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम व श्री फागेश सिन्हा डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर को दिया गया है। कोविड19 के संक्रमण के प्रभाव को मद्देनजर रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नही होगा। कार्यक्रम स्थल मे कोविड गाईड लाईन के पालन सुनिश्चित कराने आवश्यक निर्देश दिया गया है कार्यक्रम स्थल में मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने एवं सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य होगा। वहीं प्रवेश द्वार में थर्मल स्कैनिंग के पश्चात ही समारोह स्थल में प्रवेश दिया जाएगा बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित जिला स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
4 विपत्तिग्रस्त परिवार को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, नवम्बर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार विपत्तिग्रस्त परिवार को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम भुवालपुर निवासी श्री अधार सिंह की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री राजकुमार को, ग्राम […]
From scraps to school: Chirmiri ragpicker to get admitted to school on collector’s initiative
Innovative initiative of district collector to help nomadic children to build a better future ‘Bal-Jatan Abhiyan’ to be run in Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur district Raipur, 20 November 2022 / An eight year old boy Prince who was working as a rag picker will now study in school and build a brighter future for himself. On Monday, he […]
मुख्यमंत्री श्री साय ने स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
सरकारी स्कूलों में अब हर साल ग्रीष्मकालीन शिविर होंगे आयोजित: मुख्यमंत्री ने की घोषणा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए बनेगा आवासीय विद्यालय बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ मिलेगी व्यावसायिक शिक्षा भी रायपुर, 06 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ राजधानी रायपुर के बजाय राज्य […]