रायपुर, जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम भनसुली स्थित नाला पर स्टाप डेम निर्माण के लिए 97 लाख 80 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है। इस स्टाप डेम के निर्माण से भू-जल संवर्धन एवं निस्तार की सुविधा के साथ-साथ किसानों को स्वयं के साधन से सिंचाई हेतु जल उपलब्ध होगा।