अम्बिकापुर 12 जनवरी 2022/ बतौली विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी बहुलु गांव बांसाझाल के बाजार में मंगलवार को हाट-बाजार क्लीनिक का आयोजन किया गया जिसमें बाजार करने आये पहाड़ी कोरवा एवं पण्डो जनजाति के 37 लोगो का निःशुल्क उपचार किया गया।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में विशेषकर पिछड़ी जनजाति पण्डों एवं पहाड़ी कोरवा बाहुल्य क्षेत्र मे इनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हाट-बाजार क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दूरस्थ ग्राम बांसाझाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाट-बाज़ार क्लिनिक लगाई गई। बांसाझाल जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 60 किमी की दूरी पर जंगल के बीचो-बीच स्थित है। यहां पर साप्ताहिक बाजार में आयोजित शिविर में एक चलित एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य विभाग बतौली के कर्मचारी पहुंचे। स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया, डेंगू, वायरल फीवर, सर्दी, खाँसी तथा अन्य रोगों का जांच सह उपचार किया गया। शिविर के माध्यम से लोगों का निःशुल्क इलाज कर दवा वितरण किया गया। ग्रामीणों को मौसमी बीमारी से सावधान रहने तथा अपने आस-पास साफ सफाई रखने की समझाइश दी गई। अपने गांव में निःशुल्क दवा तथा ईलाज की सुविधा से ग्रामीण खुश हुए। वे अपने तथा अपने परिवार के लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने बड़ी संख्या में पहुंचे। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कोविड टीका लगाने, मास्क लगाने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की समझाइश दी गई। शिविर में आरएमए डॉ इन्दु टोप्पो सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।