जगदलपुर, जनवरी 2022/पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाले जीवाणु जनित बीमारी के रोकथाम के लिए पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चार से आठ माह के मादा बछियों का टीकाकरण किया जा रहा है। पांच जनवरी से प्रारंभ यह टीकाकरण अभियान 4 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक ने किसानों से इस टीकाकरण अभियान में सहयोग की अपील की है।
