छत्तीसगढ़

उपनिर्वाचन प्रेक्षक ने किया ग्राम पंचायत पोटियाडीह, खरतुली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण जागव वोटर कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों को दिलाई अनिवार्य सहभागिता की शपथ

धमतरी/ जनवरी 2022/ त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन-2021 के तहत जिले में जनपद सदस्य, सरपंच तथा पंचों का निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित समय-अनुसूची के अनुसार किया जाना है। जिले में उप निर्वाचन व्यय सहित विभिन्न चुनावी गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता मण्डावी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनके द्वारा जिले में स्थित मतदान केन्द्रों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार 06 जनवरी को जनपद पंचायत धमतरी के ग्राम पोटियाडीह एवं खरतुली के मतदान केन्द्रों का मुआयना किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उक्त ग्रामों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘जागव वोटर‘ कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया तथा वयस्क ग्रामीणों मतदान में हिस्सा लेने के लिए शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पोटियाडीह में सरपंच पद के लिए चुनाव प्रस्तावित है, जहां के सभी सात मतदान केन्द्रों का प्रेक्षक ने अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *